Logo
Pappu Yadav extortion case: बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ 1 करोड़ रुपये की रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है। पूर्णिया के एक व्यवसायी ने पप्पू यादव रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।

Pappu Yadav extortion case: बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ 1 करोड़ रुपये की रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है। पूर्णिया के एक  व्यवसायी ने पप्पू यादव रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। पूर्णिया  पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, शिकायतकर्ता पूर्णिया में फर्नीचर का व्यवसाय चलाता है। यादव ने 4 जून को मतगणना के समय उसे अपने आवास पर बुलाया और उससे "1 करोड़ रुपये" देने को कहा।

पहले भी धमकी देने का आरोप
पुलिस के बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यादव ने 2021 और 2023 में भी इसी तरह की मांग की थी। यादव ने मांग पूरी न होने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि उसे अगले पांच साल तक सांसद से निपटना होगा।शिकायत के आधार पर, सांसद और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाने में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है।

मामले पर क्या बोले पप्पू यादव
दूसरी ओर, पप्पू यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनके खिलाफ रची गई 'साजिश' बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने पूर्णिया में मेरे खिलाफ घिनौनी साजिश रची है। पप्पू यादव ने मांग की है कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह साजिश उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए रची गई है।

पूर्णिया लोकसभा सीट से जीते हैं पप्पू यादव
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से जीत हासिल की। उन्होंने दो बार के जेडी (यू) सांसद संतोष कुशवाहा को 23,847 मतों के अंतर से हराया। निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को 5.67 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि जेडी (यू) उम्मीदवार को 5.43 लाख वोट मिले।यह मामला बिहार की राजनीति में नए सिरे से हलचल पैदा कर रहा है और सभी की नजरें अब इस मामले की जांच पर टिकी हुई हैं।

पप्पू यादव ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव
बता दें कि पप्पू यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था। लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग के तहत पूर्णिया सीट लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल के खाते में चली गई थी। आरजेडी ने इस सीट से अपना कैंडिडेट मैदान में उतारने का फैसला किया था। इस वजह से नाराज होकर पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पप्पू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी। बता दें कि चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। 

5379487