Kankarbagh Encounter: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर मंगलवार को फायरिंग हुई। घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला गंभीर जमीनी विवाद का है, जिसमें अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की थी। जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद अपराधी पास के ही एक मकान में जाकर छिप गए थे, जिससे स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया था।
चार थानों की पुलिस थी तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। पूरे इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी, ताकि अपराधियों को भागने का कोई मौका न मिले।
#WATCH | Bihar: The firing took place in Patna's Kankarbagh area today around 2 pm. Four criminals opened fire outside a house. After the firing, all the criminals went into hiding inside a house nearby. STF has reached the spot along with the Police. The force has surrounded the… pic.twitter.com/9R1H7hLDLb
— ANI (@ANI) February 18, 2025
एसटीएफ की टीम भी मौके पर मौजूद
जानकारी के अनुसार, पांच से छह बदमाश एक घर में छिपे हुए थे, जो किसी उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है कि बिना किसी बड़ी अनहोनी के अपराधियों को दबोच लिया जाए।
#Patna: Tense situation unfolds in Kankarbagh as criminals open fire, entering a house. Police from 4 stations, including STF, swiftly respond, surrounding the house from all sides. Operation underway to apprehend the culprits. #BiharNews #KankarbaghEncounter #CrimeNews pic.twitter.com/NLABBqFelx
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) February 18, 2025
5 राउंड हुई फायरिंग
पटना SSP ने कहा कि अपराधियों की तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को अरेस्ट किया। एसएसपी ने एसटीएफ की सबसे बड़ी सफलता बताया।