Railways Crowd-Control Plan: नई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ से 18 कुंभयात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (17 फरवरी) को उच्च स्तरीय बैठक ली। इस दौरान सर्वाधिक भीड़ वाले 60 स्टेशनों में विशेष होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद भीड़ प्रबंधन मैनुअल बनाकर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों को सीढ़ियों पर न बैठने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ट्रेन के समय ही मिलेगी स्टेशन में एंट्री
रेल मंत्री ने बताया कि नई दिल्ली, सूरत, पटना, बेंगलुरु और कोयंबटूर जैसे 60 स्टेशनों की पहचान की गई है। स्टेशन के अंदर यात्रियों के प्रवाह को प्रबंधित करने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। उन्हें अपनी ट्रेनों के प्रस्थान के अनुसार, प्लेटफ़ॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। ताकि, स्टेशन क्षेत्रों में भीड़भाड़ न हो।
सीढ़ियों और फुटपाथ पर नहीं बैठेंगे यात्री
रेल मंत्री ने बताया कि प्रयागराज में भी ऐसे होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इनकी मदद से ही वहां यात्रियों के आवागमन को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा रहा है। सीढ़ियों और आवागमन के मार्ग में यात्रियों को न बैठने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ताकि, आवाजाही बाधित न हो।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | ADG Operations Sanjay Anandrao Lathkar says, "A meeting was held today with the SP of the concerned district and the RPF officer of the railway districts of the state and the instructions were reiterated that all the departments should make joint… pic.twitter.com/PTG77hP9BT
— ANI (@ANI) February 17, 2025
बिहार-झारखंड में विशेष अलर्ट
झारखंड एडीजी ऑपरेशन संजय आनंदराव लाठकर ने सभी जिलों के एसपी और आरपीएफ अधिकारियों की बैठक कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि, रेल यात्रियों को परेशानी न हो। साथ ही दिल्ली जैसी घटना न होने पाए। बिहार की राजधानी पटना में भी डीएम ने पुलिस अफसरों के साथ स्टेशन परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।