Logo

Amit Shah Patna Visit: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार (30 मार्च) को पटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। सभी दलों घटक दलों के नेताओं को समन्वय बनाकर मैदान में उतरने को कहा गया है। अमित शाह ने चारा घोटाले का जिक्र कर लालू परिवार पर तीखा हमला बोला। 

NDA सरकार में ही बिहार का विकास 
गोपालगंज की जनसभा भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, बिहार में जब-जब RJD सरकार बनी, तब तब पतन हुआ है। लेकिन जब-जब NDA सरकार बनी, बिहार का विकास हुआ है। लालू यादव सरकार ने जातीय नरसंहार, भ्रष्टाचार और चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया है। 

825 करोड़ की सौगात 
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की राह पर तेज गति से आगे ले जा रही है। पटना में आज 825 करोड़ की परियोजनाएं बिहारवासियों को समर्पित किया है। इनमें छात्रावास, मखाना प्रोसेसिंग सेंटर, वेयर हाउस सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जरिए विकसित बिहार की नींव रखी है। 

चुनावी रणनीति पर चर्चा
एनडीए की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना आवास पर हुई। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि NDA घटक दलों सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। सभी ने कहा, बिना शर्त मिलकर समन्वय के साथ चुनावी तैयारियों में लगें।