Logo
Bihar Board 10th Topper List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है।

Bihar Board 10th Topper List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। इस साल की परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी (Sakshi) ने टॉप किया है। वहीं, पश्चिम चंपारण के गहरी की अंशू कुमारी (Anshu Kumari) दूसरे स्थान पर रही हैं। इस साल टॉप 10 में कुल 123 छात्रों ने जगह बनाई है। टॉपर्स में 2 लड़कियां और 1 लड़का शामिल हैं। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com पर जाकर टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।

टॉपर्स को मिलेगा इनाम:
बिहार बोर्ड ने इस साल टॉपर्स को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा।,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1.30 लाख रुपये मिलेंगे। और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का कुल प्रदर्शन:
इस साल कुल 82.11% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार टॉपर्स की संख्या बढ़ी है। पिछले साल पूर्णिया जिले के शिवांकर ने 97.8% अंक प्राप्त कर टॉप किया था।

छात्रों और परिवारों में खुशी का माहौल:
रिजल्ट जारी होने के बाद सफल छात्रों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। टॉपर्स को उनके स्कूल, रिश्तेदारों और दोस्तों की ओर से बधाइयां दी जा रही हैं।

टॉपर्स लिस्ट इन वेबसाइटों से करें चेक
bsebmatric.org
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com

5379487