Logo
Patna Student Protest : बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के बाहर छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार (6 दिसंबर) को यह विरोध बीपीएससी परीक्षा में बदलाव और सामान्यीकरण (नॉर्मलाजेशन) के खिलाफ हो रहा है।

Patna Student Protest : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किए गए बदलाव और सामान्यीकरण (Normalisation)  के खिलाफ हजारों छात्रों बीपीएससी (BPSC) का कार्यालय घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया है। 

छात्रों की मांग-एक शिफ्ट में हो एक्जाम
बिहार लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को है। आयोग ने नॉर्मलाजेशन के नाम पर परीक्षा नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। छात्र इन बदलावों के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि हम आंदोलन नहीं करना चाहते, हाथ जोड़कर निवेदन है कि आयोग एक सेट में एग्जाम कराए। दो और तीन सेट में एग्जाम होने से कई परेशानी होगी। नार्मलाइजेशन के पीछे आयोग को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: पीसीएस परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फार्मूला; जानें कैसे होता है इस्तेमाल

अभ्यर्थियों पूछा-कैसे रुकेगी धांधली 
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीपीएससी से पूछा कि क्या अलग-अलग पेपर सेट से धांधली कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, जब कोई दलाल एक सेट लीक कर सकता है तो तीनों सेट के पेपर वह क्यों नहीं लीक कर सकता है। ऐसे में अलग-अलग पेपर सेट से क्या फायदा होगा।  
 

5379487