ASI Santosh Singh death: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संतोष कुमार सिंह की हमले के बाद पटना के एक अस्पताल में मौत हो गई। यह घटना मुंगेर जिले के नंदलपुर गांव में हुई, जहां ASI संतोष सिंह नशे में धुत एक परिवार द्वारा हमले का शिकार हुए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?
मुंगेर के एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि ASI संतोष कुमार सिंह नंदलपुर गांव में रणवीर कुमार नामक व्यक्ति के परिवार द्वारा हंगामा मचाने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान नशे में धुत परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया और सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

संतोष सिंह को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना के एक अस्पताल में रेफर किया गया। हालांकि, उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
मुंगेर के एसपी मसूद ने बताया कि हमले के बाद आरोपी परिवार फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए टीमें बनाईं। उन्होंने कहा, "हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

पुलिस कर्मियों ने ASI संतोष कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी
मुंगेर में पुलिस कर्मियों ने एएसआई संतोष कुमार सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

अररिया ASI राजीव रंजन की भी हुई थी हत्या
इससे पहले 13 मार्च को अररिया जिले के फुलकहा थाने में तैनात ASI राजीव रंजन की भी एक घटना में मौत हो गई थी। पुलिस टीम एक आपराधिक मामले में आरोपी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस से झगड़ा कर अनमोल को छुड़ा लिया। इस दौरान ASI विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।