Rainy Season Wedding: शादी समारोह को यादगार बनाने दूल्हा-दुल्हन का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। बिहार के गोपालगंज में एक युवक नाव से अपनी बारात लेकर पहुंचा तो यूपी के गोरखपुर में दूल्हा घोड़ी की बजाय बुल्डोजर पर सवार होकर पहुंचा। यूपी-बिहार की शादियों में ट्रेंड सा बन गया है।
दरअसल, लगातार बारिश के चलते गोपालगंज सहित बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना में निमुइया पंचायत का भृगुन राउत टोला गांव में भी गंडक नदी का पानी भरा हुआ है। लोगों का आना-जाना दूभर हो गया। घरों के बाहर पानी भरा होने के कारण विकाश यादव को अपनी बारात दो किमी तक नाव से लेकर जाना पड़ा।
विकास की शादी पूर्वी चंपारण के मलाही गांव में हुई है। बाढ़ के चलते न सिर्फ नाव से बारात गई, बल्कि विदाई के बाद दुल्हन को भी ससुराल पहुंचने नाव पर सवार होना पड़ा। निमुइया से सरपंच चंद्रिका यादव ने कहा, नाव के अलावा कोई विकल्प नहीं था। नाव से बारात ले जाना अच्छा तो नहीं लगा, मजबूरी में क्या करते।
बारात बड़ी गाड़ी में जाते तो बहुत देखी होगी, लेकिन शायद इतनी बड़ी गाड़ी में कभी नहीं 😂
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 10, 2024
गोरखपुर के खजनी तहसील के रहने वाले मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा की बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई। कृष्णा वर्मा यूपी के सीएम @myogiadityanath के जबरा… pic.twitter.com/bUdj7fmhWR
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कृष्णा वर्मा ने अपनी बारात बुलडोजर से निकली तो उन्हें देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई। खजनी तहसील के कृष्णा सीएम योगी आदित्यनाथ के जबरा फैन हैं। वह योगी के बुलडोजर एक्शन से भी प्रेरित हैं। यही कारण है कि वह अपनी शादी में बुलडोजर पर सवार होकर ससुराल पहुंचे।
दरभंगा के ईटहर में नाव से बारात
बिहार में दरअसल, इस तरह की बाढ़ हर साल आती है। बारिश की शादियों में हर साल ऐसे ही हालात बनते हैं। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ईटहर गांव में 2020 में नाव से बारात निकालनी पड़ी थी। दूल्हा और बाराती गाजे-बाजे के साथ नाव पर सवार होकर वधु पक्ष के यहां पहुंचे।