Logo
पीड़ित परिवार दो दिन के लिए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने के लिए गया था। तभी पड़ोसी ने घर मे चोरी होने की खबर मिली। जिसके बाद आनन-फानन में वे घर लौटे।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जिला मुख्यालय क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक दिखाई दे रहा है। जगन्नाथ पूरी दर्शन करने गए एक परिवार के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर घर जेवरात समेत 5 लाख रूपये नकदी और सीसीटीवी की डीवीआर लेकर फरार हो गए है। 9 महीने पहले भी पीड़ित परिवार के यहां चोरी हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात समृद्धि कालोनी निवासी हीरालाल अग्रवाल के मकान में साढ़े पांच लाख से ऊपर की चोरी हुई है। पीड़ित परिवार दो दिन के लिए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने के लिए गया था। तभी पड़ोसी ने घर मे चोरी होने की खबर दी। इसके बाद परिवार आनन फानन में जब वापास लौटा तो उन्हें घर का ताला और खिड़की की रॉड टूटा दिखा। तब उन्होंने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।

पड़ोसी ने दी चोरी की जानकारी 

बातचीत के दौरान पीड़ित परिवार ने बताया कि, पडोसी से सूचना मिलने के बाद जब हमने अंदर प्रवेश किया तो घर का मुख्य द्वार की कुंडी टुटी हुई थी। घर के अंदर जाने पर आलमारी का ताला खुला था और सभी सामान बिखरा पड़ा था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि, आलमारी में रखे जेवरात और नगदी समेत करीबन 5.50 लाख रुपये चोरी कर ली गई है।

जल्द ही चोरों को पकड़ा जायेगा-टीआई 

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह बात सामने आई कि, घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी चोर साथ ले गए हैं. इसके अलावा इनके घर मे 6 माह पहले भी तकरीबन 9 से 10 लाख की चोरी हो चुकी थी। कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी ने कहा कि, चोरों की तलाश जारी है शीघ्र ही चोर का पकड लिया जायेगा अज्ञात चोर की पतासाजी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।

5379487