रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के समाप्त होते ही आंसरशीट की जांच बुधवार से शुरू हो गई है। कॉपियों की जांच के लिए 36 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 20 से 25 दिनों का टारगेट रखा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि, कॉपियों की जांच के बाद मई तक नतीजे भी सामने आ जायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, दो चरणों में कॉपियों की जांच होगी, पहले चरण का मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 4 से 17 अप्रैल तक का समय तय किया गया है। वहीं इस बार मुल्यांकन की प्रक्रिया से लापरवाही बरतने वाले 27 शिक्षकों को बाहर रखा गया है। जिसकी सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और मूल्यांकन केंद्रों को भेजी गई है, ताकि इन शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए।
मई में आयेंगे नतीजे
बोर्ड के मुताबिक, 20-25 दिनों के भीतर कॉपियों की जांच पूरी होगी। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में नतीजे जारी होने की संभावना है। इस बार बोर्ड परीक्षा में 5.71 लाख छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा के समाप्त होने के तुरंत बाद 27 मार्च से मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए 36 मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों की जांच की जाएगी। जांच के बाद मई महीने में रिजल्ट जारी कर दी जाएगी।
बघेल के घर के बाहर कांग्रेसियों का हंगामा
भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश के बीच कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान गाय के लिए चारा भीतर जाने से रोकने पर हंगामा हो गया, कांग्रेसियों ने गोमाता का चारा रोकने का आरोप लगाया। वहीं हंगामे के बाद CBI ने चारा भीतर जाने की अनुमति दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया है। पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर नीरज पाल भी पहुंचे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास स्थल से कैंप ऑफिस गए हैं।