Logo
पेंड्रा में सोमवार तड़के सुबह उत्तरप्रदेश से बालू लेकर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसा।

पेंड्रा। पेंड्रा में सोमवार तड़के सुबह उत्तरप्रदेश से बालू लेकर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसा। इस हादसे में चालक और हेल्पर बाल-बाल बच गए। हादसे के दौरान बिजली के तार टूट गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। 

चालक से मिली जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रेलर को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। पिछले 6 सालों से शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते पेंड्रा में बाईपास का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। बाईपास को लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन किया, जिसके बाद सन 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पेंड्रा बाईपास का भूमिपूजन तो किया पर प्रशासन की उदासीनता और सत्ता परिवर्तन के कारण पेंड्रा का बाईपास आज तक नही बन सका। 

आए दिन हो रहे हादसे 
बाईपास नहीं बन पाने का खामियाजा आज भी यहां के स्थानीय नागरिक उठा रहे हैं। अरपा महोत्सव के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पेंड्रा बाईपास के लिए स्वीकृति दी थी पर वह भी चुनावी घोषणा की तरह कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। इसी कारण यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। 

5379487