Logo
बलौदाबाजार जिले में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने ने दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तड़के सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। यह घटना ग्राम खैंदा के पास हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली गिट्टी खाली करके ग्राम खाएदा की तरफ लौट रही थी। तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,  जिससे ट्रॉली में बैठे एक नाबालिग और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नारी के रहने वाले थे। ट्रैक्टर के इंजन में बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित हैं। 

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच में पता चला कि, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गई। 

बतौली में बाइक सवार ने अधेड़ को मारी ठोकर 

वहीं बतौली में हुए एक सड़क हादसे में बुजुर्ग देवा घासी (58) की मौत हो गई। देवा घासी महादेव त्यौहार मनाने कुड़केल सलहयाडीह अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने बगीचा रोड केनापारा बिलासपुर के पास उसे पीछे से ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दम तोड़ दिया। 

5379487