Logo
Tamil Nadu cracker factory explosion: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

Tamil Nadu cracker factory explosion: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। फिलहाल, कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमाका केमिकल मिक्सिंग प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे फैक्ट्री के कम से कम चार कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल और बचाव दल मौके पर मौजूद
दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाके को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।

जनवरी में हुआ था ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि 4 जनवरी 2025 को भी तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थित एक पटाखा निर्माण इकाई में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

5379487