कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने और ब्रिकी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई कर शराब बनाने वाले एक सरगना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से विदेशी शराब, देशी शराब बनाने प्रयुक्त स्प्रिट लगभग 50 लीटर नकली शराब का लेबल, ढक्कन, होलोग्राम, व खाली बोतलें भी जब्त की गई। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
संडी में खोल रखी थी फैक्ट्री
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम संडी में एक युवक अवैध रूप से नकली शराब बना रहा था। इसके बाद पुलिस ने ग्राम संडी के एक घर में छापे मार कर नकली शराब बना रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
50 लीटर शराब, लेबल, ढक्कन, होलोग्राम जब्त
पकड़े गए आरोपी के पास से विदेशी शराब, देशी शराब बनाने प्रयुक्त स्प्रिट लगभग 50 लीटर नकली शराब का लेबल, ढक्कन, होलोग्राम व खाली बोतलें भी जब्त की गई। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।