Logo
सीतापुर जिले में प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। रेत कारोबारी दिन के बजाए अब रात के अंधेरे में अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे हैं। 

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। रेत कारोबारी दिन के बजाए अब रात के अंधेरे में अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रशासन ने शिकायत के बाद देर रात रेत के अवैध ठिकानों पर दबिश दी।जहां मौके पर रेत परिवहन हेतु तीन हाइवा खड़ी थी। जिसमे से रेत से भरी हुई एक हाइवा और जेसीबी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया। देर रात प्रशासन द्वारा मारे गए छापे के दौरान हाइवा एवं जेसीबी के चालक मौके से फरार हो गए थे।

हाइवा और जेसीबी जब्त 

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात ग्राम राधापुर में रेत का अवैध खनन के बाद परिवहन किया जा रहा था। रेत कारोबारी मांड नदी से रेत का अवैध खनन के बाद देर रात उसे खपाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सूचना के आधार पर प्रशासन ने रेत के अवैध ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान प्रशासन को मौके पर तीन हाइवा एवं एक जेसीबी खड़ी मिली। जिसमें से रेत भरी हुई एक हाइवा एवं जेसीबी को प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। प्रशासन की दबिश के दौरान हाइवा एवं जेसीबी के चालक मौके से फरार हो गए थे। जिसकी वजह से कार्रवाई के बाद जब्त वाहनों को मौके पर ही छोड़ दिया गया।

थमने का नाम नही ले रहा है रेत का अवैध कारोबार

रेत के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। रेत कारोबारी मांड नदी से रेत का अवैध खनन एवं भंडारण के बाद रात को उसे खपाने ले जाते है। ग्राम राधापुर और भिठुवा रेत भंडारण का केंद्र बना हुआ है। जहां भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण के बाद उसे मौका देख खपाया जाता है। इस पर रोकथाम हेतु प्रशासन की सख्ती के बाद भी यह काम चोरी छिपे जारी है।

 नायब तहसीलदार बोले- रेत के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता से नायब तहसीलदार तुषार माणिक ने कहा कि, रेत के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 
 

5379487