संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा वन मंडल में करोड़ों रुपए के गोदाम निर्माण घोटाले का मामला सामने आया है। तत्कालीन और वर्तमान वन विभाग अधिकारियों पर फर्जी बिल और वाउचर के जरिए शासकीय धन के गबन का आरोप लगा है। अधूरी और घटिया गुणवत्ता की इमारतों के बावजूद करोड़ों का भुगतान किया गया।
सरगुजा वन मंडल में करोड़ों रुपए के गोदाम निर्माण घोटाले का मामला सामने आया है। तत्कालीन और वर्तमान वन विभाग अधिकारियों पर फर्जी बिल और वाउचर के जरिए शासकीय धन के गबन का आरोप लगा है. @SurgujaDist #Chhattisgarh @Surguja_police pic.twitter.com/0DREJOGieT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 2, 2025
आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डीके. सोनी ने 2500 पन्नों की शिकायत के साथ कोतवाली थाना अंबिकापुर में एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। आरोप है कि मजदूरों के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया, जिसमें एक ही व्यक्ति को लाखों रुपए का भुगतान दिखाया गया। साथ ही निर्माण कार्य मानकों के अनुसार भी नहीं हुआ है, तेंदूपत्ता रखने के लिए गोदाम का निर्माण किया गया था। लेकिन उसमें बिना किसी अनुमति पीडीएस का चावल रखा जा रहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डीके. सोनी ने 2500 पन्नों की शिकायत के साथ कोतवाली थाना अंबिकापुर में एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। @SurgujaDist #ChhattisgarhNews #CGNews @Surguja_police pic.twitter.com/U8Xg2XrQW3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 2, 2025
अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग
हालांकि, इस बड़े घोटाले में पूर्व वन मंत्री के करीबी ठेकेदार की संलिप्तता की बात भी सामने आई है। लगभग 20 से 25 करोड़ के इस बड़े घोटाले में डीके सोनी के द्वारा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है।