संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अवैध सट्टा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां जय स्तम्भ चौक के एक घर से पुलिस ने छापा मारकर 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। विंज एप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था. वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार होने में कामयाब रहा है।
अंबिकापुर के जय स्तंभ चौक के एक घर में अवैध सट्टा खिलाया जा रहा था। जहां पुलिस ने रेड मारकर 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है. @SurgujaDist #Chhattisgarh #CGNews #onlinesatta @Surguja_police pic.twitter.com/XjWwoaPUGi
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 14, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, जय स्तंभ के एक घर पर सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके से 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, विंज ऐप में क्रिकेट पर सट्टा खिलाया है। वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार हो गया है।
इसे भी पढ़ें... मकर संक्रांति पर अनूठी पतंग प्रतियोगिता : सरगुजा के गांधी स्टेडियम में उड़े देशी-विदेशी पतंग
एक बैंक खाते से 15 करोड़ के लेनदेन का खुलासा
पुलिस ने बताया कि, बैंक अकाउंट देश के अलग- अलग इलाके मे खोले गए हैं। वहीं एक बैंक खाते से 15 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अन्य खातों में 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन होने की आशंका जताई है।