संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमेरा खदान में हथियारबंद गिरोह द्वारा सात ट्रकों से सैकड़ों लीटर डीजल की चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना की शिकायत ट्रक चालकों ने लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमेरा खदान में हथियारबंद गिरोह द्वारा सात ट्रकों से सैकड़ों लीटर डीजल की चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना की शिकायत ट्रक चालकों ने लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है. @SurgujaDist #Chhattisgarh @Surguja_police #Theft pic.twitter.com/ZsAyXjteq5
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 14, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात अमेरा खदान में हथियारबंद गिरोह ने कट्टे की नोक पर बलपूर्वक 7 ट्रकों से डीजल चोरी किया। ट्रक चालकों ने लखनपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना 13 और 14 दिसंबर की दरमियानी रात की है, जब एक ही कंपनी के 7 ट्रक काटा घर और बूम बैरियर के पास खड़े थे। 20 से 22 नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने कट्टे की नोक पर बलपूर्वक 7 ट्रकों से तिरपाल और डीजल चोरी की और घटना को अंजाम दिया।घटना के बाद से ट्रक चालक डरे-सहमे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें... अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश : शादी में की थी एक लाख 40 हजार रुपए की चोरी, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
जांच के लिए टीआई को किया गया निर्देशित- एडिशनल एसपी
इस मामले को लेकर सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि हथियारबंद लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। लखनपुर थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।