संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में उपसरपंच चुनाव के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसका विडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के साथ झूमाझटकी और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि, आपसी रंजिश को लेकर दोनों गुट में मारपीट हुई है।
अंबिकापुर- उपसरपंच चुनाव के दौरान दो पक्षों में मारपीट, आपसी रंजिश को लेकर दोनों ही गुट के लोग एक-दूसरे के साथ भिड़े. @SurgujaDist #Chhattisgarh @Surguja_police #Fights pic.twitter.com/9ahQ1d2Yqa
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 12, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, यह मारपीट का वारयल वीडियो ग्राम कुदारीडीह का बताया जा रहा है। एक पक्ष अखिलेश यादव का है। दूसरा पक्ष भीमन यादव का है। उपसरपंच चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि, अब तक इस विवाद को लेकर किसी ने भी मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
अंबिकापुर- होली मना रहे युवक आपस में भिड़े, बीच सड़क पर जमकर चले लात-घुसे. @SurgujaDist #Chhattisgarh @Surguja_police #Fights pic.twitter.com/CH8Ls7c4WE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 12, 2025
होली मना रहे युवक आपस में भिड़े
वहीं अंबिकापुर के बंगाली चौक के पास होली मना रहे युवक आपस में भिड़े गए। बताया जा रहा है कि, मामूली विवाद को लेकर युवकों में जमकर मारपीट हो गई। युवकों के बीच सड़क पर लात-घुसे जमकर चले है। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।