Logo
शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

रायपुर। शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 जनवरी से साहित्यिक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। पहले दिन तात्कालिक भाषण, निबंध, परिचर्चा, वाद विवाद और कविता पाठ का आयोजन किया गया।

दूसरे दिन ग्रीटिंग कार्ड, थाली सज्जा, मेहंदी, पुष्प सज्जा और केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं को सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने सभी प्रतियोगिताओं में निरीक्षण किया और छात्राओं की सराहना की। सभी प्रतियोगिताएं छात्र संघ प्रभारी डॉ वैभव आचार्य, सदस्य डॉ मिनी एलेक्स, डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ रितु मारवाह और डॉ प्रीतिबाला जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। 

Organizing greeting card, mehndi and hairstyling competition
ग्रिटिंग कार्ड, मेहंदी और हेयरस्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन

महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आगाज 

वहीं महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। ये खेल प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी 2025 निरन्तर तीन दिन तक चलेंगे। इसमें अलग-अलग तरह के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 

छात्राओं में उत्साह 

पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। दूसरे दिन इन प्रतियोगिताओं का आयोजन द्वितीय दिवस में कबड्ड़ी, वॉलीबाल, तवाफेक, गोला फेंक, भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं, प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।

5379487