Logo
सीएम विष्णुदेव साय ने बालोद में नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को बालोद जिले के राजाराव पठार में शहीद वीरनारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा और वीर मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही राजाराव पठार से देव स्थल तक सड़क बनाने, प्रवेश द्वार में विद्युतीकरण करने और महिला सदन के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। 

बीते दिनों गौशाला अनुदान में की थी बढ़ोत्तरी 

उल्लेखनीय है कि, सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने गौ शाला को मिलने वाले अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। गायों के चारे के लिए 25 रुपये की जगह 35 रुपये देने का ऐलान किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी CM अरुण साव भी मौजूद थे। विशेषर सिंह पटेल को वैदिक मंत्रोंपच्चार के साथ नया अध्यक्ष बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें... बलिदान दिवस : सीएम साय ने शहीद वीर नारायण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की करेंगे हर संभव कोशिश- अध्यक्ष 

अपने पदभार ग्रहण करने के बाद विशेषर सिंह पटेल ने कहा कि, गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। क्योंकि राज्य, समाज, जनता की खुशी, गौ माता के खुशहाली से ही संभव है। हमारी कोशिश होगी राज्य में गौ शालाओं का विकास हो, गौ शाला को मिल रहे अनुदान में वृद्धि हो, और आधुनिक स्तर पर सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके, इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।

5379487