Logo
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को एमडीयू रोहतक में पहलवान व विधायक विनेश फौगाट को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वादा निभाते हुए विनेश का ऑफर दे दिया है। उनका चुनाव करना विनेश का काम है। जानें क्या है पूरा मामला।

खेल मंत्री गौरव गौतम का बड़ा बयान :  हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक में आयोजित फिल्म महोत्सव के दौरान कहा कि पहलवान व विधायक विनेश फौगाट को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सरकार का एक महत्वपूर्ण ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अब यह विनेश पर निर्भर करेगा कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करती हैं या नहीं। बता दें कि ओवरवेट की वजह से विनेश ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूक गई थी। इसके बावजूद सरकार ने घोषणा की थी कि उन्हें सिल्वर मेडल विजेता वाला मान-सम्मान दिया जाएगा। अब सरकार ने उन्हें कैश, नौकरी व प्लाट में से चुनाव का ऑप्शन दिया है क्योंकि विनेश अब जुलाना से कांग्रेस विधायक हैं, इसलिए शायद वे नौकरी का ऑप्शन न चुने। 

खिलाड़ियों का हुनर निखारने और बीमा करवाने की योजना

गौरव गौतम ने इस मौके पर राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है और आने वाले समय में खेल स्टेडियमों की देखभाल और रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में खेलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। गौरव गौतम ने यह भी बताया कि हरियाणा में मिशन 2036 की मेजबानी के लिए सीएम नायब सैनी ने बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही 1500 खेल नर्सरियां खोलने का भी प्रस्ताव है, जो युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे और उनका कौशल और क्षमता बढ़ाएंगे। मंत्री ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों के लिए 20 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा करवाने की योजना भी बनाई गई है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

कांग्रेस की तुलना में 15 गुना कैश अवॉर्ड भाजपा ने दिए

गौरव गौतम ने सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए गए कैश अवॉर्ड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार के दौरान खिलाड़ियों पर सिर्फ 38 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जबकि भाजपा के 10 सालों में खिलाड़ियों पर 592 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा, जो खिलाड़ी कैश अवॉर्ड से वंचित हैं, उन्हें जल्द ही यह राशि दी जाएगी।

कांग्रेस का विरोध और वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक

गौरव गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा उन अच्छे कामों का विरोध करती है, जिनसे जनता को लाभ होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब धारा 370 हटाई गई थी तो कांग्रेस ने सिर्फ भ्रम फैलाने का काम किया। इसके अलावा, 3 तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं को भड़काने की कोशिश की थी। मंत्री ने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से जनता को लाभ होगा, क्योंकि इससे वक्फ के नाम पर हो रहे घोटालों पर रोक लगेगी और अवैध कब्जों वाली जमीनों को खाली कराया जाएगा।

कला के क्षेत्र में हरियाणा का योगदान

मंत्री गौरव गौतम ने फिल्म महोत्सव में हरियाणा के बढ़ते योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा केवल खेलों के लिए ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी पहचाना जा रहा है। फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित फिल्मों से राज्य की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और हरियाणा जल्द ही कला के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसके अलावा, कला और फिल्म इंडस्ट्री के विकास से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने का भी अवसर मिलेगा।

कला और फिल्म क्षेत्र में सरकार कर रही काम 

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने फिल्म महोत्सव के दौरान राज्य की योजनाओं और विकास के दृष्टिकोण को साझा किया। खेलों के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के साथ ही राज्य के कला और फिल्म क्षेत्र में नई दिशा और अवसर उत्पन्न करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से किए गए प्रस्तावों और योजनाओं से राज्य के विकास को और मजबूती मिलेगी, जिससे हरियाणा राष्ट्रीय स्तर पर और भी अधिक समृद्ध और प्रगति करेगा।

यह भी पढ़ें : रेवाड़ी के पूत पर देश को नाज: शहीद सिद्धार्थ यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, पिता ने दी मुखाग्नि

5379487