मुकेश बैस- जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले के खोखरा शराब भट्टी में एयर गन चल गई। जहां तीन बदमाश आए और गार्ड को गोली मारकर 40 से 45लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जांजगीर- चांपा जिले के खोखरा शराब भट्टी में तीन बदमाश आए और गार्ड को गोली मारकर 40 से 45लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. @JanjgirDist @spjanjgirchampa #Chhattisgarh pic.twitter.com/Jkf2AGY9Wf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 14, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, खोखरा शराब भट्टी में तीन बदमाश आए और कैश कलेक्शन का बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी और 40 से 45लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर एसपी और पुलिस मौजूद हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।
शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मारा चाकू
जांजगीर-चांपा में शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे सिवनी बिजली विभाग के नहर के पास की है। जहां विश्वा यादव अपने दोस्त अमित धीवर और नागेश बरेठ के साथ बोडसरा में क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कन्हाईबंद निवासी प्रकाश यादव उर्फ गुड्डा ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर प्रकाश ने अपने साथी हरीश सूर्यवंशी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया।