Logo
बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत सलोनी में अवैध महुआ शराब की बिक्री से परेशान होकर सभी ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार  जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलोनी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। इस अवैध शराब बिक्री से ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराब बिक्री के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है, असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और झगड़े की घटनाएं बढ़ रही हैं। साथ ही साथ कम उम्र के नाबालिक बच्चे भी शराब का सेवन कर कई प्रकार से आपराधिक कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

इस गंभीर समस्या के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, वे सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवैध शराब बिक्री को बंद कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। महिलाओं का कहना है कि शराब बिक्री के कारण परिवारों में कलह बढ़ रही है और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। 

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई 

ग्रामीणों ने बताया कि, उन्होंने कई बार शराब बेचने वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की बिक्री जारी है। पलारी थाना और आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें... अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक : शॉप का शेड और शटर हुआ क्षतिग्रस्त, पुलिस ने वाहन को किया जब्त

महिला संगठनों ने की कार्रवाई की मांग 

महिला संगठनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

5379487