Logo
छत्तीसगढ़ राज्य में संकुल स्तर पर पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक और पालक अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के शारीरिक-मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में संकुल स्तर पर पलारी के स्कूल में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।  

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा और संस्कार देने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक-पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बच्चों के साथ पालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पालकों ने अपनी समस्या और सुझाव शिक्षकों को बताया। शिक्षकों ने भी बताया कि, मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं। 

शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों पर हुई चर्चा

इस मेगा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण की जानकारी, जाति/आय/ निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति और विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा की। विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए विभाग के अलग-अलग योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बच्चों की पढ़ाई में होने वाली समस्याओं पर चर्चा कर पलकों के सहयोग और राय से समाधान पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने कहा कि, हम आपस में मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजना बनाएंगे।

5379487