Logo
बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल शासकीय शिक्षक और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार- कलेक्टर कार्यालय में 10 जून को हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल शासकीय शिक्षक और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रहने वाले शासकीय शिक्षक यादराम हिरवानी और ग्राम मुडियाडीह के रहने वाले तिलक धृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक बलौदा बाजार में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 173 आरोपियों को जेल भेजा गया है। 

बता दें, 10 जून को बलौदा बाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट की थी। इतना ही नहीं संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए नजर आए थे। इसी संदर्भ में शामिल आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और बाकी तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करने वाले, पत्थरबाजी करने और तोड़फोड़ में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। इसलिए लगातार गिरफ्तारी हो रही है। 

पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल आरोपी यादराम हिरवानी को पकड़ा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रहने वाले यादराम हिरवानी शासकीय शिक्षक है। साथ ही एक अन्य आरोपी तिलक धृतलहरे को भी पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले अब तक कुल 173 आरोपी जेल जा चुके हैं। 

5379487