बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंत्री रामविचार नेताम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बक्स का पुलिस ने थाने से कोर्ट तक पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसी नेता ने मंत्री नेताम को मंच से चोट्टा और बेवकूफ कहा था। 

उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ कह दिया। भरे मंच से उन्होंने बोर्ड परीक्षा सेंटर विवाद पर कहा कि, चीटिंग हो रही है, तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि, शासन-प्रशासन और फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया...। बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। उन्होंने भाजपाइयों पर मारपीट की कोशिश का आरोप भी लगाया है। अब अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।