इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मढ़ोनार में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार से 25 लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर ओरछा ब्लॉक में पीडीएस का राशन लेने गए हुए थे। कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार के 25 लोग ओरछा से राशन ट्रैक्टर पर लादकर छोटे डोंगर होते हुए इरपानार अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान जब ट्रैक्टर मढ़ोनार गांव के पास पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गई, जिससे सवार 25 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। इसमें से दो महिलाएं और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को संजीवनी 108 वाहन की मदद से छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
नारायणपुर जिले में ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर के पलट जाने से बड़ा हादसा. तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। @NarayanpurDist #Chhattisgarh #CGNews #RoadAccident pic.twitter.com/un0LO2mQBX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
घायलों में तीन की हालत गंभीर
घायलों में तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत अस्पताल में हो गई। शेष घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था।
सीएम साय ने सड़क हादसे में दु:ख व्यक्त किया
नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में हुए सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुर्घटना में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।