रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और शनिवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज मृतक के गांव संतोषी नगर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। वापस लौटने के बाद उन्होंने बलरामपुर प्रवास की जानकारी दी है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ जल रहा है, पहले बलौदाबाजार, कवर्धा, सूरजपुर और अब बलरामपुर, आखिरकार इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? बलरामपुर तीन दिन तक तनाव में था। मेरी पीड़ित परिवार से दो घंटे चर्चा हुई है और मृतक की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है। चार दिनों तक मृतक, उनके समधी, पिता को बंद कर रखा था। कवर्धा के प्रशांत साहू की तरह यह दूसरी घटना है और इतनी बर्बरता क्यों हो रही है? परिजनों की मांग है कि दोबारा पोस्टमार्टम होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें... बलरामपुर कांड : सीएम साय बोले- मामले की जांच जारी, प्रदेश में है कानून का राज, तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
3 नवंबर को एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि, इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या गृह मंत्री लेंगे जिम्मेदारी? गृह मंत्री तो राजनीतिक पिकनिक मनाने झारखंड चले गए हैं। मुख्यमंत्री से सीधी मांग है कि वह राष्ट्रपति शासन लगाकर सरकार को बर्खास्त कर दें। उन्होंने आगे कहा कि, कानून व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शाम 4 बजे सरकार का पुतला दहन करेगी और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 3 नवंबर को कांग्रेस एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी।