जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक आज चित्रकोट में होगी। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। सुबह 11 बजे बैठक की शुरुआत होगी। सरकार बनने के 11 महीने बाद प्राधिकरण की बैठक होने जा रही है।बैठक में जनजाती विकास नीतियों के तहत क्षेत्रीय विकास के लिए योजना बनेगी। इस दौरान बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के साझा विकास की रोड मैप तैयार किया जाएगा।
दरअसल बैठक में आदिवासी क्षेत्रों के लिए योजनाओं व बजट पर मंथन होगा। नई सरकार में प्राधिकरण की कमान खुद मुख्यमंत्री संभाल रहे। बैठक की सभी तैयारी हो चुकी है। वहीं बैठक के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तेजाम किये गए है। चित्रकोट के 10 किमी की दायरे में सुरक्षा बल तैनात किए गए है। बैठक के लिए विशाल डोम तैयार किये गए इसके आलावा सभी सातों जिले अपना बेस्ट वर्क सीएम को दिखाएंगे।
भविष्य की योजनाओं का देंगे प्रेजेंटेशन
स्टाल के ज़रिये जिले भविष्य की योजनाएं का भी प्रेजेंटेशन सीएम को देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री, गृह स्वस्थ, वन खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डीजीपी पीसीसीएफ पंचायत विभाग कृषि ऊर्जा पीडब्लूडी स्कूल शिक्षा वित्त जलसंसाधन जनसंपर्क सहकारिता महिला बालविकास पीएचई विभव के मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे।