Logo
बेमेतरा जिले में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया। कन्टेनर में 770 पेटी शराब तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया। कन्टेनर में 770 पेटी शराब तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र में ग्राम खुड़मुड़ी का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से 770 पेटी शराब जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, इसे मध्यप्रदेश से मंगवाया गया है। चुनाव को लेकर प्रदेशभर में तैयारियां जारी है। वहीं चुनाव में शराब खपाने की भी तैयारी चल रही है। 

एक दिन पहले जब्त की गई थी शराब की 554 पेटियां

वहीं बेमेतरा में ही एक दिन पहले गुरुवार को पुलिस ने 445 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जब्त की गई शराब की कीमत 30 लाख 37 हजार रूपए बताई जा गई है। इसे भी मध्यप्रदेश से ही मंगवाया गया था।

5379487