Logo
बीजापुर जिले में माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र "जिड़पल्ली" में नए कैंप की स्थापना की गई है। यह कैंप माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र में आता है। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर  जिले में माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र 'जिड़पल्ली' में नए कैंप की स्थापना की गई है। यह कैंप माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र में आता है और इसे सरकार की 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत स्थापित किया गया है। 

इस कैंप के स्थापित होने से माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में मदद मिलेगी और क्षेत्र में निवासरत आम लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। कैंप स्थापना के साथ ही केरिपु मेडिकल यूनिट द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई और निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। 

Officials talking to villagers
ग्रामीणों से बातचीत करते अधिकारी 

इलाके में सड़क मार्ग का किया जाएगा विस्तार

यह कैंप माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित क्षेत्र में स्थापित किया गया है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना और आम जनों को विकासात्मक कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। क्षेत्र में सड़क मार्ग का विस्तार और पुलों का निर्माण किया जाएगा।  ताकि, लोगों को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सके। 

इसे भी पढ़ें... बड़ी मुठभेड़ : दस पर था चालीस लाख का इनाम मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त

लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं 

यहां के लोगों को बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि, लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। ताकि, लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस क्षेत्र में पीडीएस दुकानें खोली जाएंगी, जिससे लोगों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुविधा मिल सके। अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। ताकि, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा। जिससे लोगों को मोबाइल सेवाओं का लाभ मिल सके। 

5379487