Logo
हरियाणा के यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक व साइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की।

यमुनानगर: दौसड़का साढौरा रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार ने बाइक व साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार गांव कनिपला निवासी सुरेश की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार गुरमीत व शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे (Accidents) की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

रामगढ़ जा रहे थे बाइक सवार घायल

जानकारी अनुसार गांव कनिपला निवासी ऋषिपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक पर रामगढ़ जा रहा था। जब वह दौसड़का साढौरा रोड पर गणपति स्कूल के पास पहुंचा तो उसके आगे उसका भाई सुरेश कुमार अपनी साइकिल पर मजदूरी के लिए साढौरा पैलेस में जा रहा था। इसके साथ ही उनके गांव के ही गुरमीत व शिवम भी बाइक पर किसी काम से जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार आई और उसके भाई की साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई साइकिल समेत पानी के खड्ढे में गिर गया। इसके बाद अनियंत्रित कार ने बाइक सवार गुरमीत व शिवम को भी टक्कर मार दी, जिसमें वह तीनों घायल हो गए।

हादसे में सुरेश की हुई मौत

ऋषिपाल ने बताया कि हादसे को अंजाम देकर कार सवार मौके से फरार हो गया। हादसे में घायलों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसके भाई सुरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

5379487