Logo
लोरमी में तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर नाले में जाकर गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर है।

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। हादसे में दो बैगा युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

दरअसल यह पूरी घटना लोरमी के बिजराकछार मार्ग के पास की है। जानकारी के अनुसार ज्ञान सिंग बैगा, धरम सिंह बैगा और नच्कार बैगा बाइक में नई बाइक की किश्त पटाने के लिए घर से लोरमी जाने  के लिए निकले थे। वनांचल के ग्राम बिजराकछार मार्ग स्थित पुलिया के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

इसे भी पढ़ें...मिली मंजूरी : छत्तीसगढ़ में 8 लाख 46 हजार गरीबों को मिलेगा पक्का मकान

तेज रफ्तार में थी बाइक 

ग्रामीणों ने बताया की बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया। चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि, पुलिस बाइक को जब्त कर मामले की विवेचना मे जुट गई है।


 

CH Govt hbm ad
5379487