Logo
बाइक सवार युवक ट्रक में जा घुसा, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई है।

देवेश साहू/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बाइक सवार युवक ट्रक में जा घुसा, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई है। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और ट्रक चालक मौके से फरार है। हालांकि ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है। यह पूरा मामला सिमंगा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है। 

रायपुर से जांजगीर-चांपा जा रहा था युवक

गंभीर रूप से घायल बाइक सवार आशुतोष साहू रायपुर से शादी में शामिल होने के लिए जांजगीर-चांपा जा रहा था। तभी चंदेरी पुलिया के पास पीछे की तरफ से बाइक सवार युवक ने ट्रक में टक्कर मार दी और देखते ही देखते ट्रक आग के हवाले हो गया। 

घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी 

हादसे में घायल बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके दोनों हाथ और पैर में बुरी तरह से चोट आई है। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

टीआई ने क्या बताया 

सिमंगा टीआई गोपाल ध्रुव ने बताया कि, बाइक और ट्रक की भिडंत के बाद ट्रक में आग लग गई घटना के बाद से ट्रक चालक फरार चल रहा है। वहीं बाइक चालक घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। 

5379487