Logo
बीजेपी नेता की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता और पार्षद समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी शूटर फरार है जिसकी तलाश जारी है।  

सुमित बरोई-कांकेर/बांदे। बीजेपी नेता की मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। 7 जनवरी को हुई हत्या के बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी। लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ और पुलिस ने कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों बीजेपी नेता की हत्या में शामिल थे। वहीं आरोपी शूटर विकास मजूमदार फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

बता दें कि, कुछ समय पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर काफी विवाद हुआ था। बीजेपी नेता असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान भी होना था। लेकिन इससे पहले ही बीजेपी नेता असीम राय की हत्या करवा दी गई। 

आरोपियों ने सिर पर मारी थी गोली 
दरअसल, 7 जनवरी रविवार की रात को पखांजूर बाजार के पास से बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

18 अफसरों की एसआईटी  ने की जांच 
मृतक बीजेपी नेता असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। लिहाजा मामला हाईप्रोफाइल था। आईजी पी सुंदरराज ने 18 अधिकारियों की एक एसआईटी गठन की और मामले की जांच शुरू की। जांच पड़ताल के बाद आखिरकार पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया है। 

बीजेपी नेता की हत्या राजनैतिक षड्यंत्र
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजनैतिक षड्यंत्र के चलते बीजेपी नेता की हत्या हुई है। कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और विकास पाल पर असीम राय की हत्या की सुपारी देने का आरोप है। फिलहाल कांकेर पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीजेपी नेता के परिवार से की मुलाकात 
वहीं आज छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पखांजुर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेता असीम राय के परिवार से मुलाकात की। वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल था। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है।  

deputy cm with officers
अफसरों से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम
5379487