रायपुर। भाजपा के प्रदेश संगठन चुनाव में बचे एक जिले कवर्धा में फंसे पेंच को भी सुलझा लिया गया है। कवर्धा में मंगलवार को जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन भरवाया जाएगा, इसके बाद जिलाध्यक्ष के चंद्रवंशी के नाम पर सहमति बनने की बात की जा रही है। इनको सांसद संतोष पांडेय और विधायक भावना बोहरा का समर्थन प्राप्त है। गृहमंत्री विजय शर्मा की भी अब उनके नाम का ऐलान हो जाएगा। राजेंद्र नाम पर सहमति हो गई है। पहले उनकी तरफ से - देवकुमारी चंद्रवंशी का नाम आगे किया गया था।
प्रदेश में भाजपा संगठन ने जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए 5 और 6 जनवरी की तिथि तय की थी। पांच जनवरी को जहां 15 जिलों में चुनाव हुआ,वहीं 6 जनवरी को 19 जिलों में चुनाव करवाने के बाद जिलाध्यक्षों का ऐलान किया गया, लेकिन दो जिले राजनांदगांव और कवर्धा बच गए थे। यहां पर बड़े नेताओं के समर्थकों के नाम के कारण मामला उलझ गया था।
इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : भाजपा के महापौर प्रत्याशियों का फैसला प्रदेश चयन समिति करेगी
जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान
पहले राजनांदगांव में मामला सुलझाया गया और वहां पर जिलाध्यक्ष के साथ एक महामंत्री बनाकर फैसला किया गया। इसी तरह की रणनीति कवर्धा के लिए अपनाई जा रही थी, लेकिन वहां पर ऐसी स्थिति नहीं आई है। वहां प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने देवकुमारी चंद्रवंशी के स्थान पर राजेंद्र के नाम पर ही सहमति दे दी है। ऐसे में अब वहां पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करके जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।