Logo
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के तीसरे चरण में मतदाता भारी उत्साहित दिख रहे हैं। दोपहर एक बजे तक सातों सीटों में औसतन 46.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों में मंगलवार 7 मई को वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश की सातों सीटों पर मतदाता भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1:00 बजे तक सातों सीटों में औसतन 46.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक- 

बिलासपुर लोकसभा 39.93 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा 46.68 प्रतिशत
जांजगीर- चांपा लोकसभा 43.14 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा 48.10 प्रतिशत
रायगढ़ लोकसभा 55.87 प्रतिशत
रायपुर लोकसभा 40.59 प्रतिशत
सरगुजा लोकसभा 51.72 प्रतिशत

 

रायगढ़ लोकसभा मतदान प्रतिशत सुबह 01 बजे की स्थिति में

रायगढ़ लोकसभा 55.87%
धरमजयगढ़ 60.07%
लैलूंगा 59.08%
खरसिया 55.76%
रायगढ़ 49.54 %
जशपुर 56.58%
कुनकुरी 60.83%
पत्थलगांव 56.08%
सारंगढ़ 51.69%
5379487