Brazil Plane Crash: ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर) की रात को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में विमान सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई। विमान एक घर की चिमनी और इमारत से टकराने के बाद एक मोबाइल शॉप पर जा गिरा। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ब्राजील के मशहूर व्यवसायी लुइज क्लॉडियो गैलेअज्जी और उनके पूरे परिवार की मौत हो गई। क्रिसमस से पहले हुए इस हादसे से पूरे देश में माहौल गमगीन हो गया है।
घर की चिमनी और दुकान से टकराया विमान
इस हादसे ने ग्रामाडो शहर को झकझोर कर रख दिया। विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक घर की चिमनी को टक्कर मारी। इसके बाद यह एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराया और आखिरकार एक मोबाइल शॉप पर गिर गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। प्लने क्रैश होने के बाद पूरा इलाकाधुएं से भर गया। जहां प्लेन क्रैश हुआ वह एक रिहायशी इलाका है।
An aircraft crashing in Gramado, Brazil, killed all 9 people on board, according to Rio Grande police officials. Other reports citing the governor put the death toll at 10. Initial reports suggest 15 others have been hospitalized due to smoke inhalation from the resulting fire. pic.twitter.com/dq9pQLEbD1
— AppleSeed (@AppleSeedTX) December 22, 2024
ग्रामाडो शहर टूरिस्ट्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन
ग्रामाडो, ब्राजील के सेरा गौचा पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। इसे खासतौर पर क्रिसमस के त्योहारों और सजावट के लिए जाना जाता है। 19वीं सदी में यह शहर जर्मन और इतालवी प्रवासियों द्वारा बसाया गया था। घटना के समय शहर में क्रिसमस के आयोजन की तैयारियां चल रही थीं। हादसे के बाद कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों को पहले लगा कि कोई धमाका हुआ है। घरों से बाहर निकलने के बाद देखा कि प्लेन क्रैश हुआ है।
बिजनेसमैन लुइज क्लॉडियो उड़ा रहे थे विमान
हादसे का शिकार विमान को लुइज क्लॉडियो गैलेअज्जी नामक बिजनेसमैन चला रहे थे। गैलेअज्जी अपने परिवार के साथ साओ पाउलो राज्य जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक अन्य कर्मचारी भी सवार थे। गैलेअज्जी की कंपनी "गैलेअज्जी एंड एसोसिएट्स" ने पुष्टि की है कि विमान में सभी की मौत हो गई। कंपनी ने बयान जारी कर इस घटना को "गहरा व्यक्तिगत नुकसान" बताया है। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के बाद लगी आग से आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सिक्योरिटी ऑफिस ने लोकल मीडिया को बताया कि इस हादसे में 15 लोग धुएं से प्रभावित हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से अधिकांश को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। सुरक्षा कैमरों में देखा गया कि विमान ने केनेला एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और यह ग्रामाडो से 10 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
ब्राजील बस हादसे में 41 लोगाें की मौत
ब्राजील में इस विमान हादसे के अलावा एक और बस दुर्घटना की खबर आई। शनिवार की रात को दक्षिण-पूर्व ब्राजील में हुई इस बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 41 तक पहुंच गई। राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इसे "भयानक त्रासदी" बताया। अधिकारियों ने इसे 2007 के बाद ब्राजील की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में से एक माना है।