Logo
हर हफ्ते बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक आज शाम 5 बजे होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

रायपुर- पीएम मोदी के आदेश के बाद से छत्तीसगढ़ में हर बुधवार को कैबिनेट की बैठक चल रही है। इसी कड़ी में आज भाजपा की अहम बैठक होने जा रही है। यह मीटिंग मंत्रालय में शाम 5 बजे होगी। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। जैसे की धान खरीदी और मोदी की गारंटी पर चर्चा हो सकती है। अब तक 112 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। वहीं 21 लाख से अधिक किसान धान को बैच चके हैं। 

किसानों को कितना भुगतान किया...

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार किसानों को 23 हजार करोड़ से अधिक भुगतान किया गया है। 31 जनवरी तक 130 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य बनाया गया है। 

बजट को लेकर होगी चर्चा...

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय बजट पर चर्चा होनी है। इसके लिए 'मोदी की गारंटी' वाली कुछ योजनाओं को शुरू करने की तारीख पर फैसला हो सकता है। वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी सरकार अहम फैसला कर सकती है। 

पिछली मीटिंग में किन मुद्दों पर हुई थी चर्चा...

आपको बता दें, पिछली बैठक में सरकार ने लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का निर्णय लिया था। पहले चरण में 55 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भेजा जाएगा। रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर से यात्रियों की रवानगी होगी। सरकार जल्द IRCTC के साथ समझौता करेगी, इस यात्रा में एक दिन के काशी दर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा प्रफुल्ल भारत को राज्य का महाधिवक्ता बनाया गया था। इससे पहले वो अतरिक्त महाधिवक्ता रह चुके था। यानी अब प्रफुल्ल भारत अदालतों में सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही किसानों को 3100 रुपये के हिसाब से कीमत देने की बात कही गई थी। 
 

5379487