Logo
कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में सबकमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के लिए बनाई गई है।

रायपुर- सीएम साय मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में सबकमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के लिए बनाई गई है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में यह कमेटी बनी है। इसी कमेटी के जरिए राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े मामलों की वापसी पर निर्णय किया जाएगा। डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े को सदस्य बनाया गया है। 

बता दें, अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिपरिषद ने पुरूष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच साल की छूट देने का फैसला लिया है। महत्वपूर्ण निर्णय के तहत राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए नवीन मंत्रिपरिषद की उपसमिति गठित करने का आदेश दिया है। 

सरकारी नौकरी में आयु सीमा पर मिली छूट...

बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। आयु सीमा का लाभ 31 दिसंबर 2028 तक मिलेगा। यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 साल में दी गई पांच वर्ष की छूट अवधि के बाद यह सीमा 40 साल हो जाएगी, वहीं अन्य विर्गों के लिए अधिकतम सीमा 45 वर्ष रहेगी। 

पुलिस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी...

छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए साल 2018 में 2,259 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद अब पांच साल बाद जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5,967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
 

5379487