Logo
मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही के मामले में डॉक्टर, नेत्र सर्जन, नेत्र सहायक और ओटी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही के मामले में सियासत गरमा गई है।  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा- ऑपरेशन के बाद 11 लोगों में संक्रमण पाया गया। इनमें से एक पूरी तरह से स्वस्थ है। 10 में 8 लोगों का फिर से ऑपरेशन किया गया। एक मरीज की स्थिति गम्भीर है। 

यह पूरा मामला लापरवाही का है। जिसमें कार्रवाई करते हुए डॉक्टर, नेत्र सर्जन,  नेत्र सहायक और ओटी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा अस्पताल अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। 

कांग्रेस इस घटना पर राजनीति करना बंद करे 

मोतियाबिंद ऑपरेशन की घटना में कांग्रेस के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कांग्रेस इन घटनाओं पर राजनीति करना बंद करे। जैसे ही इस घटना का पता चला सरकार ने मरीजों को तुरंत रायपुर शिफ्ट किया है। पीड़ितों को उच्च क्वालिटी का इलाज दे रहे हैं। प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्री बैठकर इलाज नहीं कर सकते। स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते इस घटना का बेहद दुख है।

इसे भी पढ़ें : सूरजपुर हत्याकांड : आरोपी कुलदीप साहू के घर चला बुलडोजर, प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण

मामले की जांच करना चाहें तो स्वागत है

उन्होंने आगे कहा मैं खुद एक एक मरीज से मिला। तत्काल जांच टीम गठित करके दंतेवाड़ा भेजा गया। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस जांच करना चाहे तो करे। अच्छे से जांच करे और बताएं इसमें सरकार से कहां चूक हुई है। चूक हुई होगी तो हम उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस घटना पर राजनीति करना बंद करें।

5379487