Logo
 इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) चोरी करने के आरोप में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

रायपुर। पौने छह करोड़ रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) चोरी करने के आरोप में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टैक्स चोरी करने के आरोप में जिसे गिरफ्तार किया है, उसने सात फर्जी फर्म बनाकर टैक्स चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा एक पुराने 70 करोड़ की टैक्स चोरी की जांच में हुआ है। 

सेंट्रल जीएसटी के आयुक्त मोहम्मद आबू सामा के मुताबिक, पिछले माह फर्जी फर्म के माध्यम से 70 करोड़ रुपए इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के आरोप में सर्वेश कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है। सर्वेश द्वारा फर्जी फर्म के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के मामले की जांच के दौरान दीपक इंटर प्राइजेस के संचालक दीपक कुमार मिश्रा का नाम सामने आया, जो सर्वेश का ब्रोकर भी है। उसके द्वारा सर्वेश को लाभ पहुंचाने सात फर्जी फर्म बनाकर टैक्स चोरी करने की जानकारी मिली। इसके बाद दीपक के ठिकानों पर सीजीएसटी की टीम ने छापे की कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है।


 

5379487