Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शत्रुघन सिन्हा अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की जमकर प्रशंसा की और पीएम मोदी पर निशाना साधा। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी सांसद और एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ में कहा कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल के काम की धूम मची हुई है। पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली में उनकी जीत पक्की है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा दी है और साथ ही बुजुर्गों को तार्थ यात्रा करा रहे हैं।  

'दिल्ली सरकार के काम की नकल कर रहे विरोधी दल'

शत्रुघन सिन्हा ने आगे कहा कि विरोधी दल सरकारें भी दिल्ली सरकार के काम की नकल कर रही हैं। दिल्ली में आज की लड़ाई जन शक्ति और धन शक्ति के बीच है। मुझे यकीन है कि दिल्ली की जन शक्ति के समर्थक धन शक्ति की सरकार पर भारी पड़ेंगे। मुझे दिल्ली में केजरीवाल सरकार के लिए लोगों का इतना जोश देखने के बाद कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैं केजरीवाल जी को शुभकामनाएं देते हुए यही कहूंगा कि यहां अरविंद केजरीवाल की जीत पक्की है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Election: चांदनी चौक में राघव चड्ढा और मीका सिंह की जुगलबंदी, केजरीवाल बोले- पैसे ले लें, लेकिन स्याही न लगवाएं

देश-विदेश में केजरीवाल के काम की चर्चा

उन्होंने कहा कि देश-विदेश में भी केजरीवाल के काम की चर्चा हो रही है और अन्य राज्यों की सरकारें भी केजरीवाल के काम अपने राज्यों में भी कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल , आतिशी, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और उनकी पार्टी बहुत अचाछा काम कर रही है। मैं मन की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि दिल की बात कर रहा हूं क्योंकि देश की जनता 'मन की बात' से बोर हो चुकी है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने मुझे खासकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के लिए भेजा है। 

पीएम मोदी पर साधा निशाना

शत्रुघन सिन्हा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पीएम मोदी हमेशा प्रचार करते रहते हैं। वो कहते हैं कि मैं 18 घंटे काम करता हूं लेकिन उनमें से 12 घंटे तो वो केवल प्रचार ही करते हैं। वे एमएलए, एमपी और पार्षद तक के चुनावों में प्रचार करते हैं। देश में कहीं भी चुनाव होते हैं, पीएम मोदी वहां पहुंच जाते हैं। वो चुनाव में किए अपने वादे पूरे भी नहीं करते। उन्होंने देश की जनता से कहा था कि मैं सबको 15-15 लाख दूंगा, वो पैसा किसी को अब तक नहीं मिला।' शत्रुघन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी। हालांकि हकीकत ये है कि पहले किसानों की प्रतिदिन औसतन कमाई 35 रुपए थी, जो अब घटकर 27 रुपए हो गई है। पीएम मोदी की बातें तो बड़ी-बड़ी हैं लेकिन दर्शन छोटे हैं। 

सीएम आतिशी ने की वोट अपील

वहीं इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में गुंडे कह रहे हैं कि अगर झाड़ू का बटन दबाया, तो तुम्हें देख लेंगे। आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, उनसे कहना कि हम पांच तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर तुम्हें देख लेंगे। 

ये भी पढ़ें: भाजपा, आप और कांग्रेस पर केस!: कैश वाली योजनाओं के वादे पहुंचे हाईकोर्ट, जनहित याचिका में बताया गया असंवैधानिक

5379487