पेंड्रा। नगर पालिका पेंड्रा से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ऑटो चलाकर पहुंचे मतदान करने। उन्हें ऑटो ही मिला है चुनाव चिन्ह। राकेश जालान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। पेंड्रा नगर पालिका के 15 वार्डों में भी 15 नाराज कार्यकर्ताओं को पार्षद प्रत्याशी उन्होंने बनाया है।
अंबिकापुर में पोलिंग बूथ के सामने हुआ हंगामा
अंबिकापुर पोलिंग बूथ के सामने जमकर हंगामा हुआ। जहां गांधीनगर मतदान केंद्र के सामने वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल सिंह मेजर भड़क गए. मतदान केंद्र के सामने बीजेपी पार्षद उम्मीदवार विपिन पांडे उर्फ छोटू पंडित के द्वारा मतदाताओं को केंद्र के अंदर भेजने पर पुलिसकर्मी मना कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने कहा कि, मतदाताओं को बताने के लिए BLO कर्मचारी बैठे हैं और उन्होंने प्रत्याशी को जाने के लिए कहा, तो वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर भड़क गए। उन्होंने कहा कि, हमारे प्रत्याशी गेट के बाहर ही रहेंगे भीड़ को पुलिस कंट्रोल करें।
राकेश जालान, निर्दलीय प्रत्याशी, पेंड्रा नगर पालिका
सपरिवार लाइन में लगे रहे पूर्व मंत्री चंद्राकर
यशवंत गंजीर- कुरुद। कुरुद नगर पंचायत में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने अपने परिवार के साथ आम लोगों के बीच कतार में खड़े होकर मतदान किया। श्री चंद्राकर ने सुबह 11 बजे अपनी पत्नी प्रतिभा चंद्राकर व बेटे अजय रंजन के साथ शासकीय प्राथमिक स्कूल के बूथ में पहुंच मतदान किया। यह तस्वीर न केवल अजय चंद्राकर की सादगी को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि वे अपने कार्यों और आचरण के जरिए लोगों से जुड़ाव महसूस करते हैं। अजय चंद्राकर ने मतदान केंद्र पहुंचकर बड़े ही सादगी से सहपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने लगा पीठासीन अधिकारी
सूरज सिन्हा- बेमेतरा। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा जब वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे तो कलेक्टर को देखकर खुद पीठासीन अधिकारी ही उनके साथ सेल्फी लेने लगे। पोलिंग बूथ के अंदर पीठासीन मोबाइल के साथ ड्यूटी में तैनात था। चुनाव के दौरान अधिकारी का सेल्फी लेते वीडियो वायरल हो रहा है। यह बेमेतरा के आदर्श मतदान केंद्र का मामला है।