Logo
नगरी ब्लॉक में 92 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद क्षेत्र के 1,27,251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में 92 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद क्षेत्र के 1,27,251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 65,656 महिलाएं, 61,593 पुरुष और एक अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल रहे। 

नगरी जनपद क्षेत्र में कुल 102 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव हुए, जिनमें से 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। 328 सरपंच पदों के प्रत्याशी और 1,284 पंच पदों के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जनपद क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य पदों के लिए 82 प्रत्याशी और 3 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे।

महिलाओं और बुजुर्गों में दिखा अद्भुत उत्साह

इस चुनाव में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी सराहनीय रही। कई बुजुर्ग मतदाता, जो चलने-फिरने में असमर्थ थे, उन्हें उनके परिवारजन या स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र तक पहुंचाया। महिलाओं की लंबी कतारें इस बात का संकेत थीं कि वे राजनीतिक निर्णयों में अब पीछे नहीं, बल्कि आगे बढ़कर भागीदारी निभाने के लिए तैयार हैं। 

Provision of refreshments near polling stations
मतदान केंद्रों के पास जलपान की व्यवस्था  

जब दूल्हे राजा बने मतदान का केंद्र बिंदु

नगरी ब्लॉक के उमरगांव में एक अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब शादी के सेहरे में सजा एक दूल्हा अपनी बारात निकलने से पहले मतदान केंद्र पहुंचा। परिजनों के साथ आए इस नवविवाहित युवक ने पहले मतदान किया और फिर विवाह की रस्में निभाने गया। मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी और अन्य मतदाता भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए। इस दूल्हे की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता ने अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित 

चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश बैंस नगरी ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे। उन्होंने बूथों की स्थिति का जायजा लिया और भाजपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।

102 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए हुआ मतदान

नगरी जनपद क्षेत्र में कुल 102 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान हुआ। इनमें से 10 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 1378 पंच पदों में से 829 पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। शेष 92 सरपंच पदों और 549 पंच पदों के लिए मुकाबला हुआ। मतदान के लिए 249 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से कई स्थानों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद क्षेत्र को 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया, जिनमें 41 रूट चिन्हांकित किए गए और 275 मतदान दलों की तैनाती की गई।

गांवों में मतदान का जश्न, चाय-नाश्ते की व्यवस्था

नगरी ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में चहल-पहल बनी रही। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं के लिए चाय, पानी और नाश्ते की व्यवस्था की, जिससे मतदान केंद्रों के बाहर एक मेले जैसा माहौल बन गया।

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कल होगा मतगणना

मतदान समाप्त होने के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों में मतगणना शुरू हो गई थी। हालांकि, अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत करही, रिसगांव, खल्लारी सहित वनांचल क्षेत्र के कई गांवों में मतगणना कल सुबह 9 बजे से शुरू होगीहै समाचार लिखे जाने तक 13 मतदान दल मतगणना केंद्र पहुंच चुके थे। 6 मतदान दल नगरी श्रृंगी ऋषि हाई स्कूल के लिए रवाना हो चुके थे। 19 मतदान दल अभी भी अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मतदान केंद्रों से बाहर निकलने की प्रक्रिया में थे।

शांतिपूर्ण हुआ मतदान, पुलिस व्यवस्था रही सख्त

मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की सतर्कता के चलते चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ।

5379487