Logo
क्रिसमस की वजह से आज भी खुला रहेगा जंगल सफारी, एक ही दिन में चार हजार से ज्यादा लोग सैर के लिए पहुंचे, आधे मायूस लौटे।

रायपुर। क्रिसमस तथा नए वर्ष के कारण राज्य के ज्यादातर पर्यटन स्थल अभी से बुक हो गए हैं। बार नवापारा तथा अचानकमार टाइगर रिजर्व  में नो-रूम की स्थिति निर्मित हो गई है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रविवार रको जंगल सफारी की सैर करने चार हजार से ज्यादा लोग जंगल सफारी पहुंचे। सफारी के अंदर जाने लोग घंटों इंतजार करते  रहे। जिनको प्रवेश नहीं मिला, वे मायूस लौटे। क्रिसमस को देखते हुए सोमवार को जंगल सफारी को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। क्रिसमस की पूर्व संध्या में जितनी संख्या में लोग सफारी की सैर करने के लिए पहुंचे, उससे कहीं ज्यादा लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इसकी वजह सफारी में लोगों की भीड़ होना बताया जा रहा है। भीड़ के चलते कई बार स्थिति ऐसी निर्मित हुई कि जंगल सफारी का टिकट काउंटर बंद करना पड़ा। 

जंगल सफारी के डायरेक्टर हेमंत पहारे के मुताबिक रविवार को 4 हजार 332 लोगों ने जंगल सफारी की सैर की। सफारी के ज्यादातर वाहन कंडम ओपन सफारी की सैर कराने के लिए सफारी प्रबंधन के पास कहने को तो 26 वाहन हैं, लेकिन उनमें से छह ही चालू हालत में हैं। सफारी प्रबंधन ने कई बार विभागीय अफसरों को वाहनों के सुधार तथा नए वाहन उपलब्ध कराने पत्र लिखे हैं। पत्राचार होने के बाद सुधारने तथा नए वाहन खरीदने ध्यान नहीं दे रहे।

10 प्रतिशत पर्यटक ही ले पाए ओपन सफारी का लुत्फ

जंगल सफारी में रविवार को रायपुर के अलावा अन्य जिलों से भी लोग सैर करने पहुंचे थे। इनमें से ज्यादातर पर्यटक ओपन सफारी में खुले में वन्यजीवों की धमाचौकड़ी देखने पहुंचे थे। जंगल सफारी की सैर के लिए पहुंचने वालों में से मात्र 10 प्रतिशत के आसपास लोग ही ओपन सफारी की लुत्फ उठा पाए। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक ओपन सफारी में 339 लोग ही सफारी की सैर का आनंद ले पाए।

5379487