रायपुर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शनिवार को नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास पहुंचीं। उनके यहां पहुंचते ही राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय सहित परिजनों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया।
नवीन मुख्यमंत्री निवास में महामहिम जी का स्वागत. @RaipurDistrict #Chhattisgarh @vishnudsai @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/T4gXDqj8AH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 26, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री के परिवार से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने सबके साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। उन्होंने सीएम साय के बच्चों को आशीष दिया और राष्ट्रपति भवन की पुस्तक और चॉकलेट उपहार स्वरूप दिए। राष्ट्रपति के सम्मान में मुख्यमंत्री साय ने अपने निवास में भोज का आयोजन किया था।
इसे भी पढ़ें... राष्ट्रपति ने छात्रों को दिया स्वर्ण पदक : बोलीं- आईआईटी के छात्र देश ही नहीं बल्कि वैश्विक तौर बना रहे हैं अपनी पहचान
सीएम ने राष्ट्रपति को भेंट किया फोटो का एल्बम
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को सीएम विष्णुदेव साय ने उनके दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान की विभिन्न अवसरों पर ली गई छायाचित्र का एल्बम नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में भेंट किया। राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, वर्तमान समय डिजिटल का है और फोटो डिजिटल रूप में तुरंत मिल जाती हैं। लेकिन आपने इतने सीमित समय में इसका एल्बम तैयार कर मुझे दिया है। आपने इस फोटो एल्बम के माध्यम से मेरे छत्तीसगढ़ प्रवास को चिरस्मरणीय बना दिया है।