Logo
सीएम विष्णु देव साय ने सुकमा-बीजापुर जिले में नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़ रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सुकमा-बीजापुर जिले में नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर खुशी जाहिर की है। रविवार को उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़ रहे हैं। हमारी सरकार तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक नक्सलवाद का खात्मा छत्तीसगढ़ से नहीं हो जाता है।

सीएम श्री साय ने इसको लेकर दो अलग-अलग पोस्ट सोशल मीडिया पर किये हैं। जो कि, सरकार का नक्सलवाद के प्रति रुख को दिखा रहा है। अपनी पहली पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा कि सुकमा जिले में सक्रिय 4 इनामी सहित 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किए जाने की सुखद खबर प्राप्त हुई। हमारी सरकार की "छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति" और "नियद नेल्लानार योजना" से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं। जिनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है। 

सीएम विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट
सीएम विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट

सीएम साय ने की किया दूसरा पोस्ट 

सीएम विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट
सीएम विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट

दूसरी पोस्ट में सीएम श्री साय लिखते हैं कि, सुरक्षाबल के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बीजापुर जिले से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जवानों को मिल रही बड़ी कामयाबी से हम नक्सलमुक्त बस्तर की ओर अग्रसर हो रहे हैं। प्रदेश से जब तक नक्सलवाद का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक हमारी सरकार चुप नहीं बैठेगी। 

यह है नेल्लानार योजना

नियद नेल्लानार योजना का मतलब आपका अच्छा गांव है। इस योजना के तहत बस्तर के आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कई सुविधाएं अब तक आदिवासी क्षेत्रों में नहीं पहुंची है। वह बुनियादी सुविधाएं बस्तर के गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में विकास कैंप (पुलिस कैम्प) के आसपास के गांव में यह योजना लागू होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग इलाकों में नए पुलिस कैंप खोलने अभियान चलाए जा रहे थे। इन्हीं कैंपों के आसपास आपका अच्छा गांव योजना शुरू की जाएगी।

5379487