Logo
सीएम विष्णुदेव साय ने आज 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 6 वीं क़िस्त डाली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ किया।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 6 वीं क़िस्त डाली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ किया। साथ ही 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का कर्ज भी वितरण किया गया 

सीएम साय ने की एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण की शुरुआत 

CM Sai initiating Mahavriksharopan in the name of a tree mother
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत करते सीएम

सीएम श्री साय ने आज जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर ज़िले में एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को आम के पौधों का वितरण भी किया। दरसअल, पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य है। एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 2 करोड़ 75 लाख पौधों का रोपण, वन विभाग द्वारा वन एवं वनेत्तर क्षेत्रों में 03 करोड़ 95 लाख 85 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

सीएम साय ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ 

CM Says at Prime Minister's Indian Jan Aushadhi Center
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में सीएम साय

सीएम श्री साय ने महारानी जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। जन औषधि केंद्र के खुलने से अब अस्पताल परिसर में ही मरीज़ों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिल सकेंगी जिससे मरीज़ों को महँगी दवाइयां ख़रीदने से होने वाला आर्थिक बोझ कम होगाद्य शुभारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने जन औषधि केंद्र संचालक से केंद्र में उपलब्ध दवाइयों और अन्य मेडिकल आइटम्स की जानकारी भी ली।

5379487